useful kitchen gadgets in india you must have in your kitchen in 2024

useful kitchen gadgets in india

एक ज़माना हुआ करता था जब रसोई मै खाना पकाना एक बेहद ही, थकान और मेहनत भरा हुआ काम होता था. हमारे  रसोई  घर ने कच्चे मिटटी के चूल्हों से आधुनिक चमचमाते moduler kitchen तक का सफ़र तय किया है.

आज के आधुनिक भाग दौड़ वाले समय मैं, हम सब चाहते है की, हमारा खाना कम समय और कम मेहनत से बने. 

इसी काम को आसान करते है ये आधुनिक gadget/tools/Appliances या की Useful kitchen gadgets in india

 

Useful kitchen gadgets in india

नंबर 1.

 Mini mixer and Grinder

 

छोटा सा mixer दिखने मैं जितना छोटा हो पर बहुत  उपयोगी है.useful kitchen gadgets in india    

  • चाहें मसाला पीसना हो,
  • चटनी पीसनी हो.
  • टोमेटो सूप बनाना हो.
  • रायता बनाना हो या.
  • लस्सी बनानी हो.
  • या फिर कोफी बनानी हो.
  • Amazonn flipkart पर उपलब्द 

 इस प्रकार के gedget समय और मेहनत की बचत करते है.

मार्किट मैं mini mixer and grinder काफी प्रकार के मिलते है.

poly proplene प्लास्टिक मैं, क्रिस्टल प्लास्टिक, या फिर स्टेनलेस स्टील से निर्मित.

चूकि ये आकर मैं काफी छोटे होतें है तो, किसी भी जगह मैं रखने मै आसानी होती है.

जहाँ तक कीमत की  बात है ये ट्रेडिशनल mixer से बहुत कम प्राइस मै मिलता है.

gadget/tools/Appliances की श्रेणी मैं.

useful kitchen gadgets in india मैं दुसरे स्थान पर है,

नंबर 2

instant push chopper

useful kitchen gadgets in india

 

ये आइटम भी काफी समय से ट्रेंडिंग है.

इस gadget की मदद से आप बड़ी ही आसानी से, आप आलू, प्याज , गोभी ,मूली ,आदि के पराठें बना सकते है,

आलू जैसे सख्त व टमाटर जैसे नर्म सब्जी को बड़ी ही आसानी से महीन टुकड़ों मैं ग्रेड कर सक्ता है,

इसमें ऊपर की ऑर एक हैंडल या प्लंजर दिया गया है.

तथा नीचें की ओर एक क्रिस्टल प्लास्टिक से निर्मित एक बाउल या कंटेनर दिया गया है , जिसमे आप सब्जी या फल के टुकड़े डालकर बस ऊपर से हैंडल को पुश करना है और बस सब्जी तैयार. 

फीचर व विशेषताएं

  • हल्की प्लास्टिक पाली प्रोप्लीन से निर्मित बॉडी.
  • साफ सफाई मै आसानी.
  • आकर्षक कलर व् डिजाईन मै उपलब्द.
  • कम जगह की आवश्यकता.
  • स्टेनलेस स्टील से निर्मित तीन ब्लेड.
  • किफायती दाम.
  • बॉटम मै एंटी स्किड रिंग, जिससे काम करते समय इधर उधर न सरकना.
  • 600 ml से 1 लीटर तक मैं उपलब्द. अभी पानें के लिए क्लिक करें 

नंबर 3

Gas Saver Burner Stand

 

Gas Saver Burneruseful kitchen gadgets in india stand/jail/energy saver

यह gadget जितना देखने मैं साधारण है, उतना ही, कारगर है,  ये ३० से ४० प्रतिशत तक इधन की बचत करता है, साथ ही खाना पकाने के समय को भी कम कर देता है.

 

आसान से फिट: इसको इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है, चित्र के अनुसार सिर्फ आपको इसे अपने गैस बर्नर के ऊपर स्थापित करना है. 

आपके लिए खाना पकाने का एक क्रन्तिकारी अनुभव तैयार है. यदि आपके रसोई मैं खिड़की चूल्हे के नजदीक है, और हवा तेजी से चूल्हे मै लगती है तो ये kitchen gadget आपके लिए और भी उपयोगी हो जाता है.

प्राय ये देखने मैं आता है, विशेषकर भारत मैं, की यदि आपके रसोई मैं यदि फेन लगा हुआ है, यो उसको कम स्पीड मैं चलाना पड़ता है,क्योकि हवा चूल्हे को ठीक से नही जलने देती, इससे भोजन तो तेजी से पकता है, भोजन पकाने वाले को  अकारण ही गर्मी झेलनी पड़ती है, खास कर गृहणियों को, इसका ये अतिरिक्त लाभ है की आप बे वजह पंखा धीमा नहीं करना होगा.

मुख्य विशेषताएं: 

  • Gas saver / jail / burner stand.
  • अल्युमिनियम/ लोहे की चद्दर से निर्मित बॉडी.
  • वजन मैं हल्का.
  • साफ सफाई मैं आसान.
  • आसानी से किसी भी चूल्हे मैं फिट हो जाना.
  • चूल्हे पर न सरकने वाला डिजाईन.

         Offline या Online दोनों ही जगह उपलब्द.

नंबर 4

Digital Kitchen Timer

ये वाला डिजिटल kitchen टाइमर तो आपके kitchen मै अवश्य ही होना चाहिए. 

अक्सर लोगों की ये शिकायत रहती है की भोजन कभी भी एक जैसा नहीं बन पाता है,

कभी बेहद स्वादिस्ट तो  कभी  अच्छा नहीं बन पाता, उसका सबसे बड़ा कारण होता है,

परंपरागत तरीके के साथ, आधुनिक वैज्ञानिक तरीकों का अभाब.

useful kitechen gadgets in india

इस प्रकार के kitchen gadget प्राय प्रोफेशनल लोगों द्वारा प्रयोग किये जाते है जैसे की 5

स्टार होटलों के शेफ,या महंगे रेस्टोरेंट.

 

         जिससे उनमे मिलने वाली डिश के स्वाद मैं एक रूपता होती है.

         मुख्य विशेषताएं:

  • बड़ा व साफ़ डिस्प्ले, जिससे इसे दूर से भी आसानी देखा जा सकता है.
  • १.5 वोल्टस की तीन बैटरी का प्रयोग.
  • मजबूत abs प्लास्टिक से निर्मित बॉडी.
  • लाउड आवाज.
  • किचिन के अलावा आप इसको किसी भी अन्य जगह जैसे, स्पोर्ट आदि मै भी प्रयोग कर सकते है.

 

नंबर 5

Kitchen Scissor

 

ये है स्टेनलेस स्टील से निर्मित kitchen scissor, 5 ब्लेड

ये चाकू और कैंची की काम बहुत आसानी से करती है.

आपको सब्जी काटनी हो, या की फल, धनिया काटना हो  या की मिर्च.useful kitchen gadget in india

 मुख्य विशेषताये :

  • साधारण kitchen knife से पाच गुना तेजी से कटाई.
  • मजबूत स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक से निर्मित.
  • साफ करने मैं भी आसान.
  • दिखने मैं आकर्षक, व मजबूत पकड़ने के लिए डिजाईन.
  • साफ करने के अतिरिक्त अटेचमेंट के साथ.

निष्कर्ष:

आज के भाग दौड़ वाले समय मैं इन आधुनिक useful kitchen gadget ने खाना पकाने के तरीकों मैं क्रांति ला दी है, अत ये आप की रसोई और अपनों के लिए आवशयक हो जाते है .

 

कृपया अपना फीडबैक अवश्य प्रदान करें.

disclaimer: इस ब्लॉग मैं कुछ अन्य साईट के फोटोग्राफ का भी प्रयोग किया गया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य उपभोक्ताओं को सूचना उपलब्द कराना है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×

Hello!

 

× How can I help you?